मोदी पर क्यो मुलायम हुए अखिलेश के पापा ? कहीं सीबीआई का डर तो नही


प्रशांत कुमार


गुरुवार को 16 वीं लोकसभा के  संसद सत्र के अंतिम दिन जब सपा संरक्षक और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव  मोदी के तारीफ में पूल बांध रहे थे तो विपक्ष असहज हो रहा था।बगल में बैठी सोनिया गांधी तो मानों सपना देख रही हो। लेकिन अचानक से इतने दीवाने क्यों हो गए मुलायम मोदी पर ? यह समूचे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

उन्होंने सदन में कहा हमलोग इतना बहुमत  नही ला सकते ।मैं चाहता हूं कि सभी सदस्य फिर जीतकर आये और प्रधानमंत्री फिर से आप ही बने।मोदी की तारीफ में उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ कि आप सबके साथ मिलकर काम किये ।जब जब हमलोगों ने किसी काम के लिए आपको कहा आपने उसी वक्त उसे पूरा करने का आदेश दिया।इसके लिए मैं आपका सम्मान करता हूँ।इस पर पीएम ने हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया और सदन में सपा सांसद की बात का समर्थन किया।सदन में जय श्री राम के भी खूब नारे लगे।

मुलायम के करीबियों के माने तो बताया कि वो सपा बसपा के गठबंधन से खुश नही है और महागठबंधन में अपने को किनारे देख और भी आहत है।लगातार सपा बसपा गठबंधन पर बोलते भी रहते है ऐसा करीबियों का कहना है।

इतना दीवाना होने का एक कारण ये भी हो सकता है कि मुलायम सिंह जी सीबीआई से डर  तो नही रहे है ? चूंकि इनके खिलाफ आय से अधिक मामले में एक केस चल रहा है ।सीबीआई ने 2000 से 2005 के बीच उनके परिवार के सभी सदस्यों के आयकर रिटर्न की जांच किये तो 2.68 करोड़ की संपत्ति ज्यादा पाई गई।यह मामला पिछले पांच सालों में ठंढा बस्ता में ही रखा हुआ है।

भारत अमेरिका परमाणु सौदे को लेकर वाम दलों ने 2008 में मनमोहन सरकार ने जब समर्थन वापस लिया था,तो उसे गिरने से मुलायम ही ने बचाया था।माना जाता है कि 'उपकृत' मनमोहन सरकार जे इशारे पर ही सीबीआई ने 2014 तक डीए मामले में कोई कार्रवाई नही की।उसके बाद मोदी जी की सरकार आई फिर उनपर कोई कार्रवाई नही हुई है।अबतक सीबीआई ने इस मामले को बंद करने का दरख्वास्त भी न्यायालय में नही दिया है मतलब साफ है कि अभी भी सपा संरक्षक पर आय से अधिक मामले में कार्रवाई के आसार है ।

तस्वीर : साभार


Post a Comment

0 Comments