चहुँ ओर आज वेलंटाइन डे मनाया जा रहा है.हर कोई अपने चाहने वाले को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे है.ऐसे में आज का दिन लगभग समाप्त हो गया है.कुछ लोग तो पिछले एक सप्ताह से इसकी तैयारी कर रहे थे और विविध तरीके के दिन भी मना रहे थे.लेकिन जो लोग पिछले सप्ताह भर से अपने मिशन में कामयाब नही हो पाए है या जिस कार्य में वो कामयाब होना चाहते थे लेकिन उसकी कामयाबी को किसी ने हैक कर लिया तो वो अब नीचे लिखे पंक्ति को गुनगुना सकते है .............
जब भी धड़के दिल तेरा तू पास मेरे आ जाना
तेरे लिए तो खुला रहेगा दिल का मेरा दरवाजा
धोखा खाकर टूट गए हम ,हमने न कुछ पाया
लूट गए हम भले ही लेकिन तुमने जन्नत पाया
जब भी धड़के दिल तेरे तू पास मेरे आ जाना
किये थे तो सात जन्म तक साथ निभाने का वादा
मिनट में ही तू पलट गए हमको कर गए आधा
नींद चैन तो हम खो ही चुके पास मेरे कुछ न आया
तुमने तो पाकर उसे हमको है ठुकराया
जब भी धरके दिल तेरा तू पास मेरे आ जाना
तेरे लिए तो खुला रहेगा दिल का मेरा दरवाजा
करके इश्क हमने तो बस इतना ही है अब जाना
जब न हो प्यारा घर वार तुम्हारा तब ही इसमें आना
प्यार नही है सच्चा अब ये तो ये है हमको दुहराना
सच हुआ अब वहीं कथन जो वर्षो से कहता था जमाना
जब भी धड़के दिल तेरा तू पास मेरे आ जाना
तेरे लिए तो खुला रहेगा दिल का मेरा दरवाजा.
---- प्रशांत
---- प्रशांत
0 Comments