आज भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत बड़ी हो चुकी है।लाखों करोड़ों दर्शक है, पसंद करने वाले है।इस इंडस्ट्री के बड़े नामी गिरामी कलाकारों में एक नाम है खेसारी लाल यादव।बड़ा पॉपुलर है करोड़ो अरबों की आज प्रोपट्टी हो गयी है इंडस्ट्री में मेहनत के बल पर ।कहीं लूट खसोट नही किया है ऐसा इसलिए कह रहा हूँ कि आजतक कोई खबर नही आई कि खेसारी लाल ने कहीं लूट कर लिया है ।ये पब्लिक फिगर है लोग इसका अनुसरण करते है ।होली को लेकर इनका एक गाना आया है ब्लैक में दारू ले आएंगे भले छपडा में पकरायेंगे...
आज ये गाना बड़ा पॉपुलर हो रहा है ।गली गली गाने की धूम है लेकिन ये लोगों को भटका सकता है।भोजपुरी को पसंद करने वालों में बिहार के अधिकांश लोग है ,बिहार में शराब बन्द है लेकिन गुप् चुप तरीके से आती है पुलिस पकड़ती है कार्रवाई करती है । खेसारी लाल यादव का ये गाना भले मनोरंजन के लिए बनाया गया हो लेकिन कुछ एग्रेसिव लोग इसका अनुसरण कर सकते है।
एक पब्लिक फिगर को कोई भी कार्य समाज के बारे में सोच कर करना चाहिए।खेसारी लाल समाज सेवा में भी आगे रहते है अभी ठंढ में खूब कम्बल बांटे है और नाम कमाया है ।पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि ऐसा करता हूँ समाज के भलाई के लिए और लोग हमारा अनुसरण करते है तो कुछ भी लोग इसका अनुसरण कर ले तो समाज का कल्याण होगा। इनको बड़े अच्छे से मालूम है कि लोग इनका अनुसरण करेंगे तो फिर क्यो चंद रुपये या पॉपुलरटी के लिए समाज का गरहित भी करने से बाज नही आते है।
इस गाने में उन्होंने हर गलत उपाय भी बताया है कि कैसे शराब लेंगे ,खरीदेंगे,पुलिस पकड़ेगी ,मारेगी ,बॉर्डर पर चेकिंग में कैसे पैसे देकर छूट भी जाएंगे आदि आदि।लेकिन सोचने का विषय है क्या मनोरंजन के लिए आप इस तरह के गाने न बनाये तो नुकसान हो जाएगा ? आप कुछ पॉजिटिव भी बना सकते थे।बड़े ठाठ से कहते है मेरे पिता जी लिट्टी बेचते थे आज उनको तो आप महल पहुंचा दिए लेकिन कितने लिट्टी वाले के ,चना बेचने वाले के बेटे पोते पैसा बचा बचा के आपकी टिकट खरीदते है तो आपकी पिक्चर लाखों करोड़ों की कमाई कर पाती है ,कहीं अगर इस तरह किसी चना बेचने वाले ,लिट्टी बेचने वाले के बेटे दारू खरीद लाया तो क्या क्या हो सकता है अच्छे से समझा जा सकता है।
समाज के लोगों से अपील है ऐसे कलाकार आपको अपने हित के लिए धकेल सकते है।ये तो गा दिए खूब हिट हुआ खूब कमाई भी हुई लेकिन आपका क्या ? आप अगर कुछ भी इस तरह का करते है तो आप पर कार्रवाई हो सकती है ।वो रील लाइफ में पुलिस को पैसे देकर छूट गए ,खूब फर्राटे से शराब लेकर पार्टी करने निकल गए लेकिन आप सब इस तरह की कोई भी गतिविधि में न आइए ।साफ सुथरी होली मनाइए ,खूब मस्ती कीजिए लेकिन कुछ भी गलत नही।खेसारी लाल के इस तरह के गाने का विरोध कीजिए।
आज ये गाना बड़ा पॉपुलर हो रहा है ।गली गली गाने की धूम है लेकिन ये लोगों को भटका सकता है।भोजपुरी को पसंद करने वालों में बिहार के अधिकांश लोग है ,बिहार में शराब बन्द है लेकिन गुप् चुप तरीके से आती है पुलिस पकड़ती है कार्रवाई करती है । खेसारी लाल यादव का ये गाना भले मनोरंजन के लिए बनाया गया हो लेकिन कुछ एग्रेसिव लोग इसका अनुसरण कर सकते है।
एक पब्लिक फिगर को कोई भी कार्य समाज के बारे में सोच कर करना चाहिए।खेसारी लाल समाज सेवा में भी आगे रहते है अभी ठंढ में खूब कम्बल बांटे है और नाम कमाया है ।पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि ऐसा करता हूँ समाज के भलाई के लिए और लोग हमारा अनुसरण करते है तो कुछ भी लोग इसका अनुसरण कर ले तो समाज का कल्याण होगा। इनको बड़े अच्छे से मालूम है कि लोग इनका अनुसरण करेंगे तो फिर क्यो चंद रुपये या पॉपुलरटी के लिए समाज का गरहित भी करने से बाज नही आते है।
इस गाने में उन्होंने हर गलत उपाय भी बताया है कि कैसे शराब लेंगे ,खरीदेंगे,पुलिस पकड़ेगी ,मारेगी ,बॉर्डर पर चेकिंग में कैसे पैसे देकर छूट भी जाएंगे आदि आदि।लेकिन सोचने का विषय है क्या मनोरंजन के लिए आप इस तरह के गाने न बनाये तो नुकसान हो जाएगा ? आप कुछ पॉजिटिव भी बना सकते थे।बड़े ठाठ से कहते है मेरे पिता जी लिट्टी बेचते थे आज उनको तो आप महल पहुंचा दिए लेकिन कितने लिट्टी वाले के ,चना बेचने वाले के बेटे पोते पैसा बचा बचा के आपकी टिकट खरीदते है तो आपकी पिक्चर लाखों करोड़ों की कमाई कर पाती है ,कहीं अगर इस तरह किसी चना बेचने वाले ,लिट्टी बेचने वाले के बेटे दारू खरीद लाया तो क्या क्या हो सकता है अच्छे से समझा जा सकता है।
समाज के लोगों से अपील है ऐसे कलाकार आपको अपने हित के लिए धकेल सकते है।ये तो गा दिए खूब हिट हुआ खूब कमाई भी हुई लेकिन आपका क्या ? आप अगर कुछ भी इस तरह का करते है तो आप पर कार्रवाई हो सकती है ।वो रील लाइफ में पुलिस को पैसे देकर छूट गए ,खूब फर्राटे से शराब लेकर पार्टी करने निकल गए लेकिन आप सब इस तरह की कोई भी गतिविधि में न आइए ।साफ सुथरी होली मनाइए ,खूब मस्ती कीजिए लेकिन कुछ भी गलत नही।खेसारी लाल के इस तरह के गाने का विरोध कीजिए।
0 Comments