खेसारी लाल यादव भोजपुरी सुपरस्टार और अभिनेता की मुश्किल बढ़ने वाली है ।जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि खेसारी लाल ने बिहार सरकार के शराबबंदी के मजाक उड़ाया है और लोगों को शराब पीने का तकरीब भी बताया है।इस तकरीब से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे और जेल भी जाएंगे।इस पर सरकार एक्शन लेकर कार्रवाई करेगी।
दरसअल होली को लेकर खेसारी लाल ने एक गाना गाया है ब्लैक में दारू ले आएंगे भले छपड़ा में पकरायेंगे ....इस गाने में बिहार के शराबबंदी और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया है और लोगों को शराब के प्रति उकसाया गया है।बातचीत में जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि खेसारी लाल बिहार के जनता का भी मजाक उड़ाया है ,बिहार के लोगों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर इसका समर्थन किया था और गायक खेसारी लाल ने इसका मखौल उड़ाया है।उन्होंने आरोप भी लगाया कि वो विरोधियों से सुपारी लेकर इस तरह के गीत गा रहे है।
वहीं दूसरी ओर अचार संहिता लागू हो गया है ऐसे में इस पर चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकती है।अक्सर विवादों में रहने वाले खेसारी लाल एक बार फिर सुर्खी में है ।
दरसअल होली को लेकर खेसारी लाल ने एक गाना गाया है ब्लैक में दारू ले आएंगे भले छपड़ा में पकरायेंगे ....इस गाने में बिहार के शराबबंदी और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया है और लोगों को शराब के प्रति उकसाया गया है।बातचीत में जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि खेसारी लाल बिहार के जनता का भी मजाक उड़ाया है ,बिहार के लोगों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर इसका समर्थन किया था और गायक खेसारी लाल ने इसका मखौल उड़ाया है।उन्होंने आरोप भी लगाया कि वो विरोधियों से सुपारी लेकर इस तरह के गीत गा रहे है।
वहीं दूसरी ओर अचार संहिता लागू हो गया है ऐसे में इस पर चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकती है।अक्सर विवादों में रहने वाले खेसारी लाल एक बार फिर सुर्खी में है ।
0 Comments